Delhi Rohini Court Case: गैंगवार की घटना पर क्या बोले Delhi Police Commissioner | वनइंडिया हिंदी

2021-09-25 3,312

Delhi Police Commissioner Rakesh Asthana, on the horrific firing case in Rohini court, admitted that there was a lapse and promised action against those responsible for the security of the city court. Let us tell you that three people died in the firing in the court.

रोहिणी कोर्ट में ज़बरदस्त फायरिंग मामले पर दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने स्वीकार किया कि चूक हुई और शहर की कोर्ट की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई का वादा किया. बता दें कि कोर्ट में हुई फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई.

#DelhiRohiniCourtCase #DelhiPoliceCommissioner #RohiniCourtShootOut